एसी में आवाज क्यों आती है?

 एसी में आवाज क्यों आती है?


एसी आज के समय की मांग गर्मी के कारण इस कारण से एसी आज हर जगह मौजूद है अगर बात करें तो एसी में कई सारी समस्याएं आती है लेकिन एक ऐसी समस्या है जो नये एसी लेने के साथ भी हो सकती है और 10 साल पुराने एसी के साथ भी तो आपको कुछ जानकारी प्राप्त हुई नहीं हुई तो में बताता है|


एसी में आवाज क्यों आती है



एसी में कई सारी समस्याये समय बीतने के साथ आती है जैसे गैस लीकेज, कंप्रेसर खराबी लेकिन इसके आलावा एसी में आवाज आना भी एक ऐसी मुश्किल समस्या है जिसको चाहे तो आप आसानी से हल कर सकते है|

और कभी तो हल ही नहीं कर पाएंगे आज के इस लेख में जानेगे एसी में आवाज क्यों आती है अगर आप भी इससे सम्बंधित जानकारी पाना चाहते है तो लेख को अंत तक पढ़ना ये ग्राहक को भी लाभ देगा और एसी मैकेनिक को भी तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

  Table of Contents
 ------------------------------

1- एसी की गलत इंस्टालेशन

2- एसी की फिटिंग ठीक ना होना

3- एसी में गैस अधिक होना

4- एसी में गैस कम होना

5- एसी का कंप्रेसर ख़राब होना

6- एसी का ब्लोवर टूट जाना

7- एसी का ब्लोवर मोटर ख़राब होना

8- आउटडोर यूनिट में कुछ फसना

9- इंडोर यूनिट से पानी टपक रहा है

10- मेरा एसी पंखा शोर कर रहा है

11- एसी में बर्फ जमने से

FAQ

CONCLUSION 


1- एसी की गलत इंस्टालेशन?

एसी कि गलत ठीक से इंस्टालेशन ना होने पर भी आवाज आने कि समस्या आती है विंडो एसी में सही से चेसिस फिट ना होने से स्क्रू नहीं लगने या ढीले रहने के खराब वाइब्रेशन होने लगती है|


वही स्प्लिट एसी में पाइपलाइन में क्लेमप ना लगाने से भी वाइब्रेशन की समस्या होने लगती है अगर आप चाहते है एसी में आवाज ना आये तो इंस्टालेशन कंपनी से करवाये इसके आलावा स्प्लिट एसी के आउटडोर को स्टैंड पर रखने से भी वाइब्रेशन होती है|


2- एसी की फीटिंग ठीक ना होना?

एसी फिटिंग ठीक ना होने के कारण भी आवाज आने की सम्भावना रहती है अगर कंप्रेसर बदल रहे है और उसकी माउंटिंग ठीक नहीं करी है या बोल्ट लूज़ रहने के कारण भी आवाज आती है साथ ही फैन मोटर लोकल लगाने से फिटिंग ना आने पर भी आवाज आने की समस्या हो सकती है|

साथ ही सर्विस के पश्चात कुछ लोग एसी को या एसी की ग्रिल को अच्छे से फिट नहीं करते है स्क्रू नहीं लगाते है जिस कारण से भी आवाज आने की सम्भावना रहती है|

3- एसी में गैस अधिक होना?


एसी में एक निश्चित मात्रा में गैस चार्ज होती है ना कम ना ज़्यादा अगर कभी मरम्मत कार्य के दौरान गैस चार्ज अधिक हो जाती है तो कंप्रेसर पर बेवजह लोड पड़ने लगता है और आवाज आने लगती है|

इसलिए एसी में गैस चार्जिंग करते समय गेज मीटर का प्रयोग करें जिससे निश्चित सही मात्रा में गैस रिफिल प्रक्रिया पूरी हो|



4- एसी में गैस कम होना?

एसीe जैसे गैस अधिक होने पर आवाज आती है वैसे ही गैस कम होने पर भी एसी में लोड बढ़ने के कारण आवाज आ सकती है अगर आपके एसी में गैस कम है तो एसी को बंद कर दे इससे खाली कंप्रेसर चलने के कारण वे गर्म होकर बार बार ट्रिप मारेगा|

5- एसी का कंप्रेसर ख़राब होना?

एसी में कंप्रेसर सबसे मेहगा पार्ट होता है और ज़रूरी भी क्यूंकि कंप्रेसर गैस को पूरे एसी सिस्टम मे घुमाने का कार्य करता है अगर बात करें तो कंप्रेसर के अंदुरूनी पार्ट्स मैकेनिकल पर काम करते है समय के साथ घिसने पर इसमें आवाज आने लगती है|

अगर एसी में ज़रूरत से ज़्यादा आवाज आ रही है तो आपको एसी को बंद कर देना चाहिए इससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है जिससे मरम्मत खर्च बढ़ सकता है|


6- एसी का ब्लोवर टूट जाना?

एसी में ब्लोवर ठंडी हवा को कमरे में पहुंचाने का काम करता है जितना ब्लोवर साफ सुथरा और नया होगा हवा का प्रवाह कूलिंग अच्छी होंगी लेकिन हर समय ब्लोवर ठीक नहीं रहता है समय के साथ इसमें कमिया टूटने की भी आती है तो अगर आपके एसी में आवाज आ रही है तो ब्लोवर के ब्लेड को चेक करवाये कही टूट तो नहीं गए है अक्सर टूटने पर बैलेंस बिगड़ जाता है और व ज़ोर से आवाज करता है अगर ऐसा लगे तो तुरंत एसी को एमसीबी से बन को कर दे|

7- एसी का ब्लोवर मोटर ख़राब होना?

एसी में ब्लोवर मोटर ठंडी हवा को कमरे में पंहुचाता है कभी कभी पुरानी होने या किसी कमी के कारण ब्लोवर मोटर के अंदर से आवाज आने लगती है आपको तुरंत एसी को बंद करके चेक करवाना चाहिए|

इसके आलावा मोटर के बेयरिंग ख़राब होने के कारण से भी आवाज आने लगती है इस कंडीशन में तो मोटर के बेयरिंग बदलवा लीजिये और बजट है तो एक नयी कंपनी की मोटर फिट करवाये|

8- आउटडोर यूनिट में कुछ फसना?

आउटडोर यूनिट जो बाहरी वातावरण में लगता है इस कारण से इसमें धूल मिट्टी जमना तो आम बात होती है इसके आलावा कभी कभी आउटडोर में कबूतर भी अपना घोंसला बना लेते है जिसके कारण से एसी का पंखा चलने पर कट कट की आवाज आने लगती है ये समस्या इसलिए आती है क्यूंकि हम लोग सर्दियों में आउटडोर यूनिट को कवर से ढकते नहीं है|

9- इंडोर यूनिट से पानी टपक रहा है?


इंडोर यूनिट जो की स्प्लिट एसी का एक भाग होता है जो कमरे में इस्टाल किया जाता है कभी कभी सर्विस कार्य सही समय पर संपन्न नहीं होने के कारण से ब्लोवर में धूल मिट्टी जाम जाती है कॉइल पर भी जब कंडन्सशन पानी बनता है तो इससे धूल मितई नीचे ड्रेन प्लेट को जाम कर देती है जिससे पानी पीछे ड्रेन में ना जाकर आगे की और पानी गिरने लगता है टप टप की आवाज करता है समय पर सर्विस करवाये|

10- मेरा एसी पंखा शोर कर रहा है?

ागत एसी पंखा शोर कर रहा है तो ब्लेड कही एक टूट गया है इससे वाइब्रेशन आ रही है और शोर हो रहा है ऐसे में एसी तुरंत बंद कर दे|

11- एसी में बर्फ जमने से?

जहा फ्रिज में बर्फ जमना कूलिंग का सूचक होता है अच्छा माना जाता है ठीक इसके विपरीत एसी में बर्फ जमने समस्या की ओर संकेत करता है अगर बात करें तो बर्फ जमने का कारण एसी में गैस काम होना होता है जिस कारण से एसी कूलिंग कॉइल में बर्फ की चादर जमने लगती है वही इसके कारण अन्य भी है सर्विस सही समय पर ना होने से भी बर्फ जमने लगती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी में पानी टपक रहा है?

उत्तर- एसी में पानी टपक रहा है तो ड्रेन चॉक है या गैस काम हो सकती है या गलत इंस्टालेशन के कारण से भी ऐसी समस्या आती है|

प्रश्न 2)- मेरा एसी अजीब सी आवाज क्यों कर रहा है?

उत्तर- मेरा एसी आवाज करने का कारण गैस रिसाव हो रहा है या इंस्टालेशन ठीक नहीं है|

प्रश्न 3)- एसी में गैस कम है या नहीं कैसे पता करें?

उत्तर- एसी में गैस कम है तो सबसे पहले कूलिंग कम होने लगती है|

निष्कर्ष- 


इस लेख में आपको बताया कि एसी में आवाज क्यों आती है अगर इसके कारण कि बात करें तो एसी का पंखा आवाज करता है, गैस अधिक चार्ज होने से, कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स के ख़राब होने के कारण,एसी कॉइल में बर्फ जमने से ओर इंडोर यूनिट से पानी टपकने से आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|










कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.